TEJAS Facts Check



तेजस का शानदार परफॉर्मेंस

आज लोग तेजस की परफॉर्मेंस का गुणगान करते हुए नहीं थकते हैं मिसाइल बनाने वाली संस्था रोज अपने रूम में नरमी के संदेश भारत को भेज रही है। उसे मिसाइलों की डील करने की बजाय विदेशी फाइटर जेट की सिफारिश कर रही थी। वही अब तेजस और इसके ट्यूशन वेरिएंट्स को जल्दी से जल्दी बड़ी संख्या में अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है। तेजस का हमेशा मजाक बनाते थे लेकिन अब जब वे तेजस का शानदार परफॉर्मेंस देखते हैं तो इसे एक बेहतरीन फाइटर जेट बताते हैं।

तेजस पर उठाए जा रहे सवाल

इस पर जो जो सवाल उठाए गए हैं उससे हम आज पूरे फैक्ट्स के साथ जानने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले बात करते हैं अमेरिका के बदलते हुए रुख की, आपको याद होगा कि कैसे 1998 में पोखरण में किए गए परमाणु बम की वजह से अमेरिका ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए भारत को तेजस फाइटर जेट के लिए जो इंजन चाहिए था उसकी सप्लाई रोक दी थी ताकि भारतीय वैज्ञानिक तेजस प्रोजेक्ट से अच्छा फाइटर प्लेन नहीं बना पाएं लेकिन भारत ने ऐसा करके दिखाया।

अमेरिकन रिपोर्ट एक्सप्रेस

अमेरिका हमें बनाए और अपनी रिपोर्ट एक्सप्रेस नौटंकी एक बार इंजन चेंज से गुजरता है इंजन की जरूरत होगी मौके पर अपने नए इंजन का दाम लगा रहा है भारत देश के तेजस की परफॉर्मेंस और इसकी विशेषताएं देख कर स्पेशल्ली इसके स्वदेशी इंटीग्रेशन छमता को देख कर विदेशी कम्पनीज की भारत को इतनी बड़ी संख्या में मिसाइल को बेचने का उसका सपना धरा का धरा रह जाएगा।

मिराज-स्कॉर्पियो 2000 का बहुत बड़े पैमाने पर दुर्घटनाग्रस्त होना

सही बात यह थी कि इंडियन एयरफोर्स को तेजस की काबिलियत पर भरोसा नै था।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मिराज-स्कॉर्पियो 2000 बहुत बड़े पैमाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इंडियन एयरफोर्स ने तेजस को गुड किल शॉट प्रोजेक्ट्स को करने का ऑर्डर दिया गया ताकि तेजस की खामियां इंडियन एयर फोर्स दिखा सके लेकिन ऐसा कुछ भी सामने नै आ पाया।

लड़ाई में जितने का मुख्य कारण

डिजाइन की वजह से तेजस लड़ाई में जितने का मुख्य कारण ह। तेजस नेआज तक बहुत मुश्किल मैनुएल्स वाले बहुत ही कठिन प्रोजेक्ट्स में भाग लिया है लेकिन आज तक एक भी तेजस क्रैश नहीं हुआ है।

पाकिस्तान j72 आउटडेटेड हो गया है

आंखों से ही पाकिस्तान j72 आउटडेटेड हो गया है इसीलिए वह अब तेजस की खूबियों को कॉपी करके फ्री वर्जन बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह आज के समय में बहुत मुश्किल है अब मलेशिया जैसे देशों में भी तेजस ने अपना लोहा मनवाया है। हमें अपने देश को मजबूत बनाना है तो हमें भी स्वदेशी तेजस प्रोजेक्ट को पूरा सहयोग देना होगा। मैंने पूरी कोशिश की है फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछना ना भूले साथ ही आप तेजस के बारे में क्या सोचते हैं जरूर बताएं।
TEJAS Facts Check TEJAS Facts Check Reviewed by India Tv Network on April 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.